
तेरी एक एक मुस्कान पे मरता हूँ
हाँ मै तुझे प्यार करता हूँ
बेपनाह मोहब्बत की जिसके लिए शब्द नही हैं
खामोश हूँ सिर्फ तेरी बदनामी से डरता हूँ
हाँ मै तुझे प्यार करता हूँ
मुझे यकीन है मै तेरी आँखों की काजल में कही अटका हूँ
जरा आईना तो देख तेरे हर टपकते आंसुओं से झरता हूँ
हाँ मै तुझे प्यार करता हूँ
यकी न आये तो अपने पास से गुजरती हर हवा को चख कर देखना
इनमे तेरे चाहत की चासनी लिए गुजरता हूँ
हाँ मै तुझे प्यार करता हूँ

